पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष की हत्या मामले में भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के छात्र युवा इकाई ने मुजफ्फरपुर में प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च में हजारों संख्या में युवा शामिल हुए थे। इसके साथ ही खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गईप्रतिरोध मार्च के दौरान हर्ष राज के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की और दोषियों को फांसी देने की मांग की गई। इसके साथ ही हर्ष के परिजनों को विश्वविद्यालय की ओर से 1 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की गई।
बिहार से स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी, जानें कहां से कौन-कौन ट्रेन चलेगी
हर्ष राज के परिजनों को एक करोड़ मुआवजे दिलाने की उठी मांग
श्रद्धांजलि सभा को फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने इस घटना को बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि दिन के उजाले में विश्वविद्यालय परिसर में पीट- पीट कर छात्र नेता की हत्या न केवल प्रशासन बल्कि सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती है । उन्होंने कहा कि इस घटना से समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। खास कर छात्र व युवा वर्ग आंदोलित है, ऐसे में शासन को चाहिए कि इस घटना का उच्च स्तरीय जांच करते हुए घटना मे शामिल सभी अपराधी को यथाशीघ्र गिरफ्तार करें एवं स्पीडी ट्रायल चलवा कर समय सीमा के अंदर दोषी को फांसी की सजा मुकर्रर कराए। इसके साथ ही हर्ष राज के परिजन को एक करोड़ मुआवजा की राशि उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ इस मामले में प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि युवा वर्ग इस हत्या को चुनौती के रूप में लेते हुए आर पार की लड़ाई लड़ेंगे एवं हर्ष राज के परिवार को न्याय दिलाएंगे।
आरोपियों के खिलाफ हुई है वारंट जारी
पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष की हत्या के मामले में एसआइटी ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 5 आरोपितों के नाम और पते का सत्यापन कर लिया है। साथ ही, इन आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से वारंट भी प्राप्त कर लिया गया है।अगर ये आरोपित स्वेच्छा से सरेंडर नहीं करते हैं, तो पुलिस अगले चार-पांच दिनों के अंदर इनकी संपत्ति कुर्क-जब्त कर लेगी।