बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है। बिहार के काराकाट और सासाराम लोकसभा सीट पर मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। सासाराम और काराकाट लोकसभा सीट पर पुलिस स्टेशनों पर मतदानकर्मियों को EVM देकर रवाना किया है। सभी मतदानकर्मी अपने-अपने पुलिंग स्टेशन के लिये रवाना हो रहे है।
काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुल 1960 पुलिंग स्टेशन बनाये गए है। वही सासाराम लोकसभा क्षेत्र में कुल 2036 पुलिंग स्टेशन बनाये गए है। काराकाट लोकसभा में कुल-18,68,330 मतदाता है। जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 9,72,127 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8,96,134 है। वहीं सासाराम में कुल मतदाता – 18,98,994 है। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या -9,89,319 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9,09644 है।