2024 का लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है। अब चार जून को मतों की गिनती होगी और शाम तक इसके परिणाम आ जाएंगे। मतों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी। बिहार की कुल 40 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुआ है। सभी लोकसभा क्षेत्रों में मतगणना केंद्र बनाये गए हैं, जहां ईवीएम भी सुरक्षित रखा गया है। पटना के दो लोकसभा क्षेत्रों पटना साहिब और पाटलिपुत्र में सातवें और अंतिम चरण चरण में मतदान हुए।
‘गरीब घर का बेटा हूं… आज तक लाठी-गोली के बलपर राजनीति नहीं की’
पटना के दोनों लोकसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती एएन कॉलेज में होगी। ये केंद्र स्ट्रांग रूम के साथ काउंटिंग सेंटर भी होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक और वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा द्वारा आज मतगणना सेंटर एएन कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
‘एग्जिट पोल PMO का इंस्ट्रक्शन है…इस बार देश में मुजरा, मंगलसूत्र नहीं महंगाई पर वार होगा’
4 जून 2024 को यहां मतगणना होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी प्रबंध किया गया है। एएन कॉलेज में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही पूरे परिसर की सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।