दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। जेल में सरेंडर करने से पहले केजरीवाल राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर गए। इसके बाद वह पार्टी दफ्तर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद सीएम तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की जमानत दी थी। मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं। आज मैं फिर तिहाड़ जेल जा रहा हूं। मैंने इन 21 दिनों में से एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। मैंने सिर्फ AAP के लिए ही नहीं बल्कि विभिन्न पार्टियों के लिए प्रचार किया।
‘आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है…’ क्या है ‘295’ का मतलब, जिसकी चर्चा राहुल गांधी ने की
उन्होंने कहा कि मैं मुंबई, हरियाणा, यूपी, झारखंड गया। AAP महत्वपूर्ण नहीं है, हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि मैं दोबारा जेल जा रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैंने कोई घोटाला किया है, बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है। पीएम मोदी ने देश के सामने यह स्वीकार कर लिया है कि उनके पास मेरे ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है।
मुझे नहीं पता कि अब मैं कब वापस आऊंगा, लेकिन मुझे कोई परवाह नहीं है। मेरे खून की एक एक बूंद इस देश के लिए है। मैं देश के लिए फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘4 तारीख को मंगलवार है। भली करेंगे बजरंगबली। तानाशाहों का नाश करेंगे। अपनी किसी व्यक्ति विशेष से कोई दुश्मनी नहीं है। अपनी दुश्मनी तानाशाही से है।
भाजपा वालों से सजग रहें, सावधान रहें… वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों को लिखा पत्र
सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं। आप मुझसे लिखवा कर रख लो। अगर आपका कैंडिडेट हार रहा है, तब भी आपको आखिर तक वहीं टिके रहना है। काउंटिंग एजेंटों को वीवीपेट की पर्चियों का मिलान होने तक वापस नहीं आना है। सतर्क और चौकन्ना रहना है। ये इनका माइंड गेम है आपको डिस्करेज और डिप्रेस करने के लिए। मेरा मानना है कि ये लोग नहीं जीत रहे।’