[Team insider] राजधानी रांची के लोगों से देश-विदेश के होटलों में कमरा व एयर टिकट बुकिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का आरोप कारोबारी रविशंकर ओझा पर लगा है। वह ऑफिस बंद कर फरार हो चुका है। इसे लेकर ठगी के शिकार मधुकम निवासी रूपेश कुमार ने सुखदेवनगर थाना में शिकायत दर्ज करायी है।
पत्नी के नाम पर खोला था कार्यालय
शिकायतकर्ता के अनुसार वह ग्लोबल कम्युनिकेशन एंड वर्क्स नाम से टूर व ट्रेवल्स का काम करता है। पलामू के रेड़मा निवासी रविशंकर ओझा से यही काम करता था, जिस कारण उसकी पहचान हुई। उसने पत्नी के नाम पर रातू रोड स्थित रतनलाल कांप्लेक्स में कार्यालय खोला था। रूपेश ने रविशंकर ओझा के साथ काम करने के लिए उसे 15 लाख रुपये देकर एग्रीमेंट भी किया। रविशंकर ने उसके भाई से भी 3.29 लाख रुपया दुबई में बुकिंग के नाम पर लिया था।
आरोपी ऑफिस बंद कर फरार
वहीं होटल और एयर टिकट बुकिंग के नाम पर 10 लाख रुपये वसूले थे। इन पैसों को भी आरोपी ने नहीं लौटाया। रूपेश के अनुसार इस बीच वह पटना गया। वापस लौटने पर पता चला कि आरोपी ऑफिस बंद कर फरार हो चुका है। शिकायतकर्ता के अनुसार रविशंकर ने रांची के लोगों से करीब पांच करोड़ रुपये की ठगी की है।