लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में खगड़िया लोकसभा सीट के लिए भी मतदान हुआ, जिसमें लोजपा रामविलास के राजेश वर्मा विजयी रहे। इस सीट से चिराग पासवान की पार्टी हैट्रिक बनाने की कोशिश में थी। हालांकि चिराग पासवान ने इस पर उम्मीदवार बदल दिया था। लोजपा से पिछले दो चुनाव जीतने वाले महबूब अली कैसर को बेटिकट कर दिया गया तो उन्होंने राजद का दामन थाम लिया। लोजपा रामविलास ने इस बार खगड़िया सीट से राजेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया। जबकि महागठबंधन की ओर से सीपीआईएम के संजय कुमार कुशवाहा उम्मीदवार हैं।
खगड़िया सीट पर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें लोजपा रामविलास से राजेश वर्मा, सीपीआईएम से संजय कुमार कुशवाहा, बसपा के डॉ. रवि कुमार, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के अजय कुमार, आदर्श मिथिला पार्टी के आसिफ इमाम, हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी (डेमोक्रेटिक) की कंचन माला, आम जनता पार्टी के चंद्र किशोर ठाकुर, राष्ट्रीय जन कल्याण पार्टी सेक्युलर के पिंकेश कुमार शामिल थे। जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों में दीनानाथ चंद्रवंशी, सोनू कुमार, रूपम देवी और प्रियदर्शी दिनकर शामिल थे।
पटना साहिब में फिर से रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस के अंशुल अविजीत हारे
2019 के लोकसभा चुनाव में खगड़िया सीट पर कुल 57.7 फीसदी मतदान हुआ था। इसमें जीतने वाले लोजपा के महबूब अली कैसर को 52.77 फीसदी वोट मिले थे। 2014 में इस सीट पर 59.49 फीसदी मतदान हुआ था। तब जीतने वाले लोजपा के महबूब अली कैसर को 35.01 फीसदी वोट मिले थे। आपको बता दें कि इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा सीटों में 4 सीटें महागठबंधन के दलों के पास हैं जबकि दो सीटे एनडीए के पास हैं।