कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं दूसरे नंबर परजेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी हैं। कटिहार सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। इंडी समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी तारीक अनवर ने अपनी जीत के बाद कहा कि उनकी जीत जनता की जीत है । और वह अपनी जीत का श्रेय कटिहार की जनता, पार्टी के कार्यकर्ता और उनके प्रति लोगों का विश्वास का नतीजा है, जो उन्होंने आज दर्ज की है। केंद्र में सरकार बनाए जाने के दावे को लेकर भी उन्होंने कहा कि देश में सरकार बनाने के आंकड़ों की बहुमत से कांग्रेस थोड़ा ही कम है इसको लेकर कांग्रेस समेत तमाम गठबंधन के दल के साथ वार्ता होने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
कटिहार लोकसभा सीट पर इस बार लड़ाई काफी दिलचस्प थी। एनडीए की ओर से यहां जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी इंडिया ब्लॉक से 5 बार सांसद रहे तारिक अनवर टक्कर दे रहे थे। तारिक अनवर ने 1980, 1984, 1996 और 1998 तक जीत प्राप्त की इसके बाद यहां भाजपा आ गई। लेकिन 2014 में तारिक फिर जीते और भाजपा के निखिल चौधरी पराजित रहे। 2019 में दुलालचंद ने तारिक को पराजित कर जीत प्राप्त की। इस सीट पर ये दोनों उम्मीदवार फिर आमने सामने थे।
वैशाली से LJP(R) की वीणा देवी जीती, राजद के मुन्ना शुक्ला हारे
कटिहार लोकसभा सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने तारिक अनवर, जनता दल (यूनाइटेड) ने दुलाल चंद्र गोस्वामी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने मुहम्मद शाकुर, बहुजन समाज पार्टी ने शिवनंदन मंडल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) ने अब्दुर रहमान, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी ने गंगा केबट, भारतीय बहुजन कांग्रेस ने बसुकीनाथ साह और बहुजन मुक्ति पार्टी ने मारंग हंसडा को चुनाव रण में उतारा था।
2019 का जनादेश
2019 चुनाव में कटिहार सीट से जेडीयू के नेता दुलार चंद गोस्वामी ने जीत हासिल की। उन्हें 5,59,423 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के तारिक अनवर को 5,02,220 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद शकुर 9,248 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस संसदीय सीट पर 68.52 फीसदी मतदान हुआ था।
2014 का जनादेश
2014 चुनाव में इस सीट पर एनसीपी के प्रत्याशी तारिक अनवर ने जीत हासिल करते हुए 4,31,292 वोट प्रप्त किए। तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी निखिल कुमार चौधरी 3,16,552 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे। जनता दल (यूनाइटेड) के डॉ. राम प्रकाश महतो 1,00,765 वोट प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहे। जबकि जेएमएम के बालेश्वर मरांडी 33,593 वोटों से संतोष करना पड़ा था।