जहानाबाद लोकसभा सीट से राजद के सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं दूसरे नंबर पर जदयू के चंदेश्वर प्रसाद हार गए हैं। जहानाबाद सीट के लिए सातवें और चरण में 1 जून को मतदान हुआ था। जहानाबाद लोकसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही अपने उम्मीदवारों में कोई परिवर्तन नहीं किया था। जदयू ने अपनी सीटिंग सांसद चंदेश्वर प्रसाद को उतारा तो राजद ने भी कोई फेर बदल नहीं करते पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव को ही चुनावी संघर्ष में उतारा था।
उधर लोजपा (रामविलास) से उम्मीद किए बैठे पूर्व सांसद अरुण कुमार जब यह सीट जदयू के हिस्से में चली गई तो चुनाव लड़ने के लिए बसपा से ताल ठोक दी। जहानाबाद की लड़ाई को निर्दलीय उम्मीदवार मुन्नी लाल यादव ने भी दिलचस्प बना दिया था। राजद नेता और पूर्व विधायक मुन्नी लाल यादव की नाराजगी थी कि उन्हें वादे के अनुसार राजद का टिकट नहीं मिला। इसलिए नाराज होकर इस बार वो चुनाव मैदान में निर्दलीय कूद पड़े थे।
बांका में जदयू के गिरधारी यादव ने राजद के जयप्रकाश नारायण को हराया
जहानाबाद सीट आजादी के बाद से ही पहले कांग्रेस, फिर सीपीआई का गढ़ रही है। इस सीट से 6 बार सीपीआई को जीत हासिल हुई. सीपीआई नेता रामाश्रय प्रसाद सिंह जहानाबाद से 4 बार चुनकर लोकसभा गए। लेकिन 1998 के चुनाव में इस सीट ने सियासी करवट ली और आरजेडी ने समता पार्टी के अरुण कुमार को हराकर इस सीट से अपना खाता खोला। तब से इस सीट से कभी आरजेडी तो कभी जेडीयू को जीत हासिल होती रही।
अररिया में बुझी लालटेन, खिला कमल…एक बार फिर भाजपा के प्रदीप सिंह ने मारी बाजी
1999 के चुनाव में अरुण कुमार जेडीयू के टिकट पर आरजेडी उम्मीदवार को हराने में कामयाब रहे थें। 2004 के चुनाव में आरजेडी के गणेश प्रसाद सिंह ने अरुण कुमार को मात दी थी। लेकिन 2009 के चुनाव में जेडीयू ने यहां से जगदीश शर्मा को उतारा। जिन्होंने आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव को मात दी। 2014 के चुनाव में इस सीट से एनडीए की सहयोगी आरएलएसपी के उम्मीदवार डॉ. अरुण कुमार जीते। लेकिन बाद में पार्टी से मतभेद के बाद अलग हो गए थें।
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से जेडीयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी ने 3,35,584 वोटों से जीत हासिल की, वहीं आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव 3,33,833 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थें और बीएसपी प्रत्याशी नित्यानंद सिंह को महज 19,211 वोट मिले और वह तीसरे नंबर पर रहे।
2014 का जनादेश
16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से आरएलएसपी के डॉ. अरुण कुमार को जीत हासिल हुई। अरुण कुमार ने आरजेडी उम्मीदवार को 42340 वोटों से हराया। आरएलएसपी उम्मीदवार डॉ. अरुण कुमार को 322647 वोट मिले। जबकि आरजेडी के सुरेंद्र यादव को 280307 वोट। नोटा पर 10352 मतदाताओं ने बटन दबाया।