देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. चुनाव नतीजों में एनडीए ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया। वहीं इंडिया गठबंधन ने भी 200 से ज्यादा सीटें हासिल कीं. अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। पीएम मोदी ने नई सरकार के गठन के लिए इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति ने भी पीएम मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही सत्रहवीं लोकसभा को भंग भी कर दिया गया है। जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता पीएम मोदी ही कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
तीसरे टर्म के लिए तैयार पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा अपना इस्तीफा
एनडीए की बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में आस्था भी व्यक्त की। NDA के सहयोगी दलों ने PM मोदी को समर्थन पत्र सौंप दिया है। अब एनडीए के नेता 7 जून को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार,चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू समेत दस से ज्यादा सहयोगी दलों के नेता मौजूद थे।
चिराग पासवान ने लिखा है
आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में शामिल हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री आदरणीय श्री Narendra Modi जी को सर्वसम्मति से पुनः एनडीए का नेता चुना गया। मुझे प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश सर्वांगीण विकास करेगा। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के किए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है।