लोकसभा चुनाव में भाजपा का उत्तर प्रदेश में काफी खराब प्रदर्शन रहा। माना जा रहा था कि इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ कोई एक्शन लेगा। क्योंकि महाराष्ट्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि योगी भी इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन आज संसद में जो नजारा दिखा उसने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक में अपना भाषण खत्म करने के बाद कार्यक्रम में शामिल सभी घटक दल के नेताओं और प्रदेश के मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई। वहीं अन्य नेताओं ने पीएम मोदी को गिफ्ट भी दिया। पीएम मोदी ने एक-एक कर सभी लोगों से मुलाकात की।
’10 साल बाद भी सौ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी कांग्रेस…एनडीए की सरकार थी, है और आगे भी रहेगी’
बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। सपा को 37 सीटें मिली। सपा-कांग्रेस गठबंधन को 43 सीटें मिली। BJP को तगड़ा झटका लगा है और वह 33 सीटों पर सिमट गई है। NDA के खाते में करीब 36 सीटें आई हैं। इसमें रालोद की 2 सीटें और अपना दल (सोनेलाल) की 1 सीट शामिल हैं।
संसद में सीएम नीतीश ने छूए पीएम मोदी के पैर… बोले- अब मिलकर पूरे करेंगे अधूरे काम
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 1.50 लाख मतों के अंतर से जीत पाए जो पिछली बार की तुलना में बहुत कम। पिछली बार बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार उसे 29 सीटों का नुकसान हुआ है। वहीं, सपा को पिछली बार के मुकाबले 32 सीटों का फायदा हुआ है। सपा ने इस चुनाव में 37 सीटों पर जीत दर्ज की है।