पूर्णिया के मीरगंज के पास शनिवार को अहले सुबह 5 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।
यह हादसा मीरगंज थाना अंतर्गत कुरसेला – जोगबनी स्टेट हाइवे पर मरहा टोला गांव के पास हुआ। एक ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई, जिससे दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
मृतकों में कंटेनर चालक की पहचान नवादा जिला के नारदीगंज थाना अंतर्गत भदोंर गांव निवासी, वार्ड नंबर 13 के मनोज यादव के पुत्र संतोष कुमार (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, ट्रक चालक की पहचान कोलकाता के 45/5 पाठक परा रोड निवासी आर एस गुप्ता के पुत्र प्रमोद कुमार गुप्ता (उम्र 52 वर्ष) के रूप में की गई है। मृतकों के परिजनों को इस दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से स्थानीय लोगों में शोक की लहर है और सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने मार्ग को साफ कर यातायात को बहाल किया।