नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ (PM Oath Ceremony) लेने जा रहे हैं। उनके शपथ ग्रहण में पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष को न्योता दिया गया है, लेकिन विपक्षी दल शपथ ग्रहण में जाएंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ हुआ है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुझे अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है ना ही किसी सहयोगी दल को निमंत्रण मिला है। मोदी जी की रूचि अंतरराष्ट्रीय इवेंट बनाने में ज़्यादा है। तो मुझे नहीं लगता कि हमें जाना चाहिए।
भारत Vs पाकिस्तान का मैच देखेंगे
उधर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अभी उन्हें शपथ समारोह को लेकर न्यौता नहीं आया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे लगता है पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित करने की यह अच्छी परंपरा है। हालांकि, इस बार एक देश को नहीं बुलाया गया। पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया है। यह भी एक संकेत देता है। इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा कि शपथ समारोह में उन्हें नहीं बुलाया गया। ऐसे में वो भारत Vs पाकिस्तान का मैच देखेंगे।
मोदी के तीसरे कैबिनेट में बिहार की बल्ले-बल्ले, घटेगी यूपी की हिस्सेदारी!
बता दें कि केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस शपथ समारोह में भारत ने पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया है, इनमें कई नेता भारत पहुंच चुके हैं। जानकारी मिल रही कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया गया है। हालांकि, खरगे क्या शपथ ग्रहण में जाएंगे इस पर अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगे मांझी ! अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का कहना था शपथ ग्रहण में शामिल होने के बारे में फैसला इंडिया गठबंधन करेगा। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए अभी सिर्फ अंतरराष्ट्रीय नेताओं को निमंत्रण दियागया है। हमारे नेताओं को निमंत्रण नहीं आया है। अगर इंडिया गठबंधन के नेताओं निमंत्रण आएगा तो हम इस पर विचार करेंगे। गठबंधन में शामिल सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद फैसला होगा।