झारखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. राज्य के लगभग सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग ने 10 जून से 15 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. पलामू जिला फिलहाल सबसे अधिक प्रभावित है, जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
लू का ऑरेंज अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 10 जून से राज्य के 15 जिलों – पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, गोड्डा, दुमका, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा में लू का प्रकोप बढ़ सकता है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश ला सकती है राहत
मौसम विभाग का कहना है कि 13 जून से प्री-मानसून बारिश शुरू हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. वहीं 15-16 जून के बाद मानसून की बारिश आने का अनुमान है. यह बारिश संताल परगना क्षेत्र से होकर झारखंड में प्रवेश करेगी.
अन्य जिलों का हाल
राजधानी रांची में भी गर्मी का सितम जारी है. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने रांची समेत अन्य जिलों में 12 जून तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अधिकतम तापमान में 1 से 4 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान
- लू से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें.
- हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें और छतरी का इस्तेमाल करें.
- सीधी धूप में निकलने से बचें.
- बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें.