[Team Insider] अंतरराज्यीय शराब माफिया गैंग के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। और तस्करों की ग्रिफ्तारी हो रही है वही ।
गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि एसपी राकेश रंजन को सुचना मिली थी। जिस गुप्त सूचना के आधार पर 4 लाख के अवैध अंग्रेजी शराब के खेप के साथ राजस्थान का एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई थी । जहां स्पेशल टीम द्वारा प्रतापपुर मोड़ के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में तस्कर गिरफ्तार हुआ है।
डाल्टनगंज से बिहार भेजा जा रहा था खेप
मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब का खेप झारखंड के डाल्टनगंज से तस्करी के लिए ड्राई स्टेट बिहार भेजा जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर के अनुसार शराब की खेप की डिलीवरी बिहार के गया जिला में करना था । वही बरामद शराब में एरिस्टोक्रेट प्रीमियम कंपनी के 750ml का 108 बोतल बरामद हुआ है, और 180ml का 1536 बोतल व्हिस्की, और 1938 नगद बरामद पुलिस ने किया है । वही पुलिस ने कहा कि तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। बिहार में शराब तस्करी के लिए चतरा को सेफ जोन समझने वाले तस्करों को किसी भी परिस्थिति में पांव पसारने का मौका नहीं मिलेगी।