मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है पहले तेजस्वी यादव ने बिहार को मिले मंत्रालयों को झुनझुना बताया था वहीं अब राजद एमएलसी सुनील सिंह ने मंत्रालय के बंटवारे को बिहार के साथ छलावा करार दिया है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने तो पैर पूजा भी की थी। फिर भी बिहार को अहम मंत्रालय नहीं मिले
सुनील कुमार ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को जाति-धर्म, मंदिर-मस्जिद, गाय-गोबर के नाम पर बांटा गया है ये लोगों को सोचना चाहिए कि मोदी मंत्रिमंडल में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है।
बागमती नदी में डूबने से चार बच्चे की मौ’त, तीन का श’व बरामद, एक की तलाश जारी
‘बिहार को पीएम मोदी ने झुनझुना पकड़ा दिया‘
तेजस्वी ने पीएम को कमजोर प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि इस बार की जो सरकार है वह बैसाखी पर है। वहीं मंत्रिमंडल में विभाग के बंटवारे पर बिहार को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को झुनझुना दे दिया गया है। मेरा मानना है विभाग किसी को भी मिले काम होना चाहिए।
इस दौरान तेजस्वी ने एक बार फिर बिहार के विशेष दर्जे की मांग उठाई और कहा, बिहार इस बार मजबूत स्थिति में इसलिए मोदी जी से विशेष राज्य का दर्जा जैसे मुद्दे पर बात करनी चाहिए। तेजस्वी ने देश में जाति गणना की मांग भी की। तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी 2019 के पहले बार-बार यह वादा करते रहे हैं। हालांकि इस चुनाव में उन्होंने एक बार भी इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की, लेकिन बिहार इस बार मजबूत स्थिति में है उसे केंद्र सरकार से इस मसले पर बात जरूर करनी चाहिए।