केंद्र में नई सरकार ने अब सभी पेंडिंग कार्यों को निबटाना शुरू कर दिया है। सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नया आर्मी चीफ नियुक्त किया है। वे 30 जून को आर्मी चीफ का पदभार संभालेंगे। इसी दिन मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रिटायर हो रहे हैं। आपको बता दें कि द्विवेदी इस समय वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हैं।
नए आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी का कॅरियर
- जन्म : 1 जुलाई, 1964
- सेना में कमीशन : 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री जम्मू और कश्मीर राइफल्स में कमीशन
- नियुक्तियां : रेजिमेंट (18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), डीआईजी, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided