[Team Insider] बोकारो के पिंडराजोरा थाना इलाके के रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। वही अहले सुबह पुलिस को सूचना दी गई कि रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सुचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
मृतक महिल की नहीं हो पाई है पहचान
पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को बोकारो जनरल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है कि वह कौन है और कहां की रहने वाली है। वही इस मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है| मौके पर मौजूद दरोगा निर्मल प्रसाद ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या का मामला है लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और पता लगा रही है की यह आत्महत्या है या हत्या का मामला है ।