राजद की 10 फरवरी को पटना के होटल मौर्या के अशोक सभाकक्ष में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो चुकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के अगले सत्र के लिए होने वाले सांगठनिक चुनाव पर चर्चा हुआ। वहीं कहा गया कि सदस्यता अभियान की तिथि तय करने के साथ ही राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी का भी चयन किया जायेगा। देश और प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर भी बैठक में चर्चा हुई। राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की अटकलों पर विराम लगा. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव हीं बने रहेंगे सारी अटकलों के बीच राजद के अध्यक्ष लालू यादव बने रहेंगे।
संघर्ष का इतिहास
लालू यादव ने पटना में कहा कि आरजेडी (RJD) का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है। लालू यादव ने कहा कि पूरे संगठन पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी समझौता नहीं किया। नेताओं को हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिये। कार्यकारणी की बैठक में आगे बोलते हुए कहा कि अलग-अलग राज्यों में सभी को जिम्मेवारी दी जाएगी। 11 अक्टूबर को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा.
सारी राजनीति राजद के आमने-सामने घूमेगी
राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, जगदानंद सिंह, श्याम रजक सहित पार्टी के कई पूर्व और वर्तमान सांसद विधायक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद हैं। वहीं राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि वह दिन भी आएगा जब देश की सारी राजनीति राजद के आमने-सामने घूमेगी। जगदानंद सिंह ने कहा कि पिछले 25 साल से पार्टी संघर्ष कर रही है। नफरत फैलाने वाले लोगों से देश डरा हुआ है। लालू यादव को साजिश के तहत परेशान किया जा रहा।
गुजरात आने का आमंत्रण
गुजरात आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात प्रदेश अध्यक्ष असलम मल्लिक ने कहा कि आने वाले दिनों में गुजरात में चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस इस समय गुजरात में ऐसी स्थिति में नहीं है कि बीजेपी को टक्कर दे सके। इसलिए आरजेडी गुजरात में बड़ी भूमिका निभा सकती है। गुजरात आरजेडी अध्यक्ष ने लालू को गुजरात आने का आमंत्रण भी दिया।