शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने NEET 2024 रिजल्ट में धांधली को लेकर मंत्रालय संभालने के बाद बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार और NTA उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 24 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा दी है। NEET परीक्षा में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। लगभग 1560 छात्रों के लिए अदालत द्वारा अनुशंसित मॉडल अपनाया गया था और इसके लिए शिक्षाविदों का एक पैनल बनाया गया है। हम अदालत के फैसले को स्वीकार करेंगे।
कुवैत अग्निकांड में जान गवाने वाले भारतीयों के प्रति जदयू नेता ने व्यक्त की संवेदना
शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने नीट मामले पर कहा,’जिन बच्चों ने सवाल खड़ा किया है, सरकार उन्हें गंभीरता से ले रही है। जो घटना हमारे सामने आई है, दोषियों को दंडित किया जायेगा। भारत सरकार पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। कोर्ट के फैसले को आने दें, जो कोर्ट कहेगा वो किया जायेगा।
बता दें कि NEET 2024 के रिजल्ट में धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की। कोर्ट ने मामले पर बड़ा फैसला देते हुए कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, वो नीट के पेपर पर रोक नहीं लगा रहे हैं। NEET रिजल्ट के बाद दाखिल की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वो काउंसलिंग पर रोक नही लगाएंगे, लेकिन ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को फिर से एग्जाम देना होगा।