बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर एक बार फिर से राजनीति तेज हो गयी है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए राज्य हुई 14 अपराधिक घटनाओं का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री समेत दोनों उपमुख्यमंत्री आपराधिक घटनाओं पर चुप्पी साधे हैं।
हालांकि, बीजेपी की तरफ से तेजस्वी यादव के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी गयी है। भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि ये जांच का विषय है कि बिहार में अचानक आपराधिक घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं। कहीं वहीं जंगल राज वाले लोग ही तो फिर से यहां का माहौल खराब नहीं कर रहे हैं।
रंगदारी केस में पप्पू यादव को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत
तेजस्वी यादव के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह जांच का विषय है कि बिहार में अपराधी घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि जंगलराज के समय में जो लोग अपराध में शामिल थे, क्या वही फिर से यहां जंगलराज तो नहीं लाना चाहते। उन्होंने तेजस्वी यादव के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
‘नहीं करे ये काम…विपक्ष आग में घी डालने के लिए बैठा है’, उपेंद्र कुशवाहा का एनडीए नेताओं को सलाह
बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करते हैं। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल का जिक्र करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार ने वह जंगलराज भी देखा है, जब मुख्यमंत्री आवास से अपराधी अपराध का संचालन करते थे। एक समय था कि मुख्यमंत्री आवास अपराधियों पनाहगार हुआ करता था।