[Team Insider] कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से कई गाइडलाइन जारी की गयी है। जहा हर क्षेत्र में कई छूट मिली है। वही खेल क्षेत्र में भी कई छूट मिली है । डे बोर्डिंग सेंटर और आवासीय खेल सेंटर में विशेष व्यवस्था बहाल करने का निर्देश जारी किया गया है। जिसको लेकर एसोसिएशन तैयारियों में जुट गया है।
ऑनलाइन माध्यम से खिलाड़ी प्रैक्टिस का ज्यादा लाभ नहीं उठा पा रहे
लंबे समय से कोरोनावायरस ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। वहीं खेल जगत को भी कोरोना ने काफी प्रभावित किया है । जहां स्टेडियम में खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे। लगातार इन खिलाड़ियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । वही ऑनलाइन माध्यम से खेल प्रशिक्षक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे थे। लेकिन ऑनलाइन माध्यम से खिलाड़ी प्रैक्टिस का ज्यादा लाभ नहीं उठा पा रहे थे । वहीं इनमें ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा। जहां उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा था। और इससे आने वाले समय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को जीतने के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करनी होगी।
खेल स्टेडियमों को कोरना प्रोटोकॉल के तहत खोला जा सकता
धीरे-धीरे अब चीजें सामान्य हो रही है और रज्य मे कोरोना के रफ्तार भी कम हो रहे हैं। वहीं राज्य सरकार ने हर क्षेत्रों के साथ-साथ खेल जगत के लिए भी छूट का निर्देश जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग और खेल विभाग ने संयुक्त रूप से एक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि खेल स्टेडियमों को कोरना प्रोटोकॉल के तहत अब खोला जा सकता है। अब खिलाड़ी ऑफलाइन तरीके से प्रेक्टिस कर सकते हैं। वही अब आवासीय खेल प्रशिक्षण और डे बोर्डिंग खेल प्रशिक्षण केंद्रों में कोरोनावायरस का पालन करते हुए खिलाड़ियों को ठहराया जा सकता है। लेकिन प्रशिक्षकों को कोरोनावायरस का दो डोज लेना अनिवार्य है।