पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार सरकार राजगीर में पर्यटन को और बढ़ावा देने की योजना बना रही है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गुरुवार को कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की.
इन योजनाओं में सबसे खास है नेचर सफारी परिसर में बनने वाला दूसरा ग्लास ब्रिज. मौजूदा ग्लास ब्रिज पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन बढ़ती संख्या को देखते हुए एक और ग्लास ब्रिज बनाने का फैसला लिया गया है. इस पर करीब 13.83 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
पर्यटकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए सूबे का पहला डायनासोर पार्क भी राजगीर में बनने जा रहा है. करीब 19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क में डायनासोर की विभिन्न प्रतिकृतियां देखने को मिलेंगी.
इसके अलावा ऐतिहासिक वेणुवन में आर्ट गैलरी और ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था का निर्माण किया जाएगा. करीब 19.80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना के तहत लेजर शो के माध्यम से पर्यटकों को भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन से अवगत कराया जाएगा.
पर्यटकों की आवागमन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए रोपवे से घोड़ाकटोरा और जेठियन से नेचर सफारी तक जाने वाले रास्तों का भी निर्माण कराया जाएगा. इन दोनों सड़कों के निर्माण पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राजगीर की पांचों पहाड़ियों पर वनीकरण का काम भी किया जाएगा. यहां छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे.
इन योजनाओं के अलावा एडमिन ब्लॉक, इक्कों रिसोर्ट और टॉय ट्रेन के निर्माण कार्य भी इसी वित्तीय वर्ष में शुरू कर दिए जाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इन योजनाओं से राजगीर पर्यटन के क्षेत्र में और तेजी से आगे बढ़ेगा.tunesharemore_vert