बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है! मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में राहत की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, अनुकूल मौसमीय परिस्थितियों के चलते प्रदेश में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
दक्षिण पश्चिम बिहार में लू का कहर जारी
हालांकि अभी फिलहाल दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ इलाकों में लू का प्रकोप जारी है। वहां लू के साथ उष्ण लहर को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार में तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहने की संभावना है, लेकिन गर्म दिन रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि, उसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। साथ ही, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों के कुछ इलाकों में अगले कुछ घंटों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। इन इलाकों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
अच्छी खबर! 3-4 दिनों में आ रहा है मानसून
बिहारवासियों को सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि अगले 3-4 दिनों में मानसून आने की संभावना है। मानसून के आगमन के साथ ही खासकर उत्तर बिहार में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 18-19 जून के आसपास कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। इन दोनों दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने का भी अंदेशा है।
लू से मिलेगी मुक्ति, तापमान में गिरावट
अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही लू से लोगों को निजात मिलने की संभावना है। एक-दो दिनों में तापमान गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार अगले 19 जून तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है। वहीं, पूर्वानुमानित अवधि में 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है।
बीते दिनों का कैसा रहा मौसम?
पिछले कुछ दिनों की तुलना में तापमान में कोई खास गिरावट नहीं देखी गई, लेकिन सुबह के समय लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली। वहीं, बीते 24 घंटों में आसमान में बादल छाए रहने के कारण सुबह के समय लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी।