प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे थे। लगातार तीन दिन G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद वो 15 जून को भारत वापस आ गए हैं। G-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों देश के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बात की। इसी बीच सोशल मीडिया पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ पीएम मोदी की सेल्फी भी खूब वायरल हो रही है।
इस फोटो में दोनों देश के नेता हंसते हुए नज़र आ रहे हैं। इस सम्मलेन में इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमस्ते किया था। इसके बाद उनकी नमस्ते करते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। मेलोनी ने प्रधानमंत्रीके साथ सेल्फी लेते हुए ‘हैलो फ्रॉम #Melodi टीम’ कहा था। मेलोडी मेलोनी और मोदी को जोड़कर कहा गया है। अब यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
भारत-इटली मित्रता अमर रहे!
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, ‘भारत को G7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद। साथ ही कहा कि भारत-इटली मित्रता अमर रहे!