अब जनता को बैंक से लोन लेना काफी आसान हो जाएगा। अब उन्हें बिहार के बैंकों में सिंगल विंडो के माध्यम से ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बैंक प्रबंधन को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही, ऋण के भुगतान को लेकर समय सीमा भी निर्धारित करने को कहा है।
लाज के बाद फोटोशूट… मेदांता के मेडिकल स्टॉफ के साथ सीएम नीतीश ने खिंचाई फोटो
15 दिन में लोन उपलब्ध कराने का बैंकों को दिया गया निर्देश
सम्राट चौधरी ने कहा कि बैंक तय करें कि 15 दिनों में ऋण उपलब्ध करा दिया जाए, जिससे जरूरतमंदों को परेशानी न हो। उन्होंने बैंकों को ऋण देने की प्रक्रिया को सरल बनाने का निर्देश दिया। बैंकों को साख-जमा अनुपात 58.71 में वृद्धि का निर्देश दिया है।दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार के बैंकों में जमा राशि की तुलना में ऋण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने बड़े बैंकों से आग्रह किया कि वे सीडी रेसियो बढ़ाने में अधिक योगदान दें।
स्थानीय होटल में आयोजित राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 88वीं एवं 89वीं (संयुक्त) बैठक को संबोधित को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने बैंकों को ये निर्देश दिया। सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में बैंकों का एनपीए 11.5 फीसदी से घटकर 7.54 फीसदी हो गया है। यह अच्छा संकेत है। उन्होंने बिहार के काउ बेल्ट वाले राज्य में होने के बाद दूध उत्पादन में गुजरात से पीछे रहने पर नाराजगी जतायी। साथ ही, मछली उत्पादन में अग्रणी राज्यों में शामिल होने पर जोर दिया।