नीट परीक्षा मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों और अभिभावकों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की। निर्णय (लगभग 1,563 उम्मीदवारों पर) छात्रों की इच्छा के अनुसार लिया गया है। मुझे उम्मीद है कि धर्मेंद्र प्रधान इस मामले पर बहुत गंभीरता से काम करेंगे।
बिहार में अवैध खनन की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार, छापेमारी में सफलता पर प्रोत्साहन राशि भी!
बता दें कि नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी इस परीक्षा में लगभग 24 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम 4 जून को घोषित किए गए। इस परीक्षा में कुल 1563 कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। इसके बाद बवाल मच गया। परीक्षा में धांधली के आरोप लगे, जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा, कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट्स के लिए पुनः परीक्षा आयोजित करने का आदेश जारी किया। यह परीक्षा अब 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।