बिहार के सारण जिले के रहने वाले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) फिलहाल पूर्णिया में हैं। वे शनिवार को रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया है। लालू यादव सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के जादो रहिमपुर गांव के मूल निवासी है। उनका उम्र 55 वर्ष है। चुनाव लड़ने के वैधानिक हक मिलने के बाद से वे वार्ड सदस्य से लेकर सांसद तक का चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें सफलता अब तक नहीं मिली है। इसके बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा है।
दिल्ली में Water Crisis के बीच लीक की जा रही है पाइपलाइन… AAP ने लगाये गंभीर आरोप
पूर्णिया के रूपौली विधानसभा के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। सारण के लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पर्चा भरा है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से लेकर एमएलए, एमएलसी, सांसद और प्रेसिडेंट के लिए भी चुनाव लड़ चुका हूं। ये मेरा 26वां चुनाव है। सारण निवासी लालू यादव ने बताया कि वे यहां की जनता का आर्शीवाद लेने आये हैं। उनका उद्देश्य यही है कि किसी भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व उन्हें मिले और वे उस क्षेत्र को आदर्श बना सके।
EVM पर फिर बवाल… एलन मस्क ने कहा खत्म कर देना चाहिए, राहुल और अखिलेश ने भी उठाए सवाल
वे सारण के लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन जनता का साथ ही नहीं मिल रहा है। विधानसभा व विधान परिषद सदस्य के चुनाव में भी उतर चुके हैं, लेकिन नतीजा वही पुराना। उन्होंने केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में उप चुनाव होने की स्थिति में वहां से भी मैदान उतरने का एलान भी किया।