[Insider Live]: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चार राज्यों के हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति की है। मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वरनाथ भंडारी मुख्य न्यायाधीश बने हैं।
29 जनवरी को प्रस्ताव हुआ था मंजूर
29 जनवरी की बैठक में वकीलों को जज बनाने का प्रस्ताव मंजूर हुआ था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को इससे जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश में मनिंदर सिंह भट्टी, डीडी बसंल और मिलिंद रमेश फड़के को जज नियुक्त किया है। ओडिशा हाईकोर्ट में वी नरसिंह, संजय कुमार मिश्रा, ब्रज प्रसन्न सत्पथी और रमण मुरारी के नामों की सिफारिश हुई थी। आंध्र प्रदेश में कोनाकांती श्रीनिवासन रेड्डी, गन्नमारेनी रामकृष्णा प्रसाद, तारलदा राजशेखर राव, सत्ती सुबा रेड्डी, रवि चीमलापति, वेदीबोयाना सुजाता की नियुक्ति हुई है।