[Team Insider] लोहरदगा जिले में एक बार फिर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सली दस्ते के साथ शुक्रवार को पुलिस की मुठभेड़ हुई है।जिसमे सीआरपीएफ 158 बटालियन कोबरा टीम और जिला पुलिस बल के जवानों ने मोर्चा संभाला है।मुठभेड़ पेशरार थाना क्षेत्र के सहेदापाट जंगल की है। दोनों और से सैकड़ों राउंड गोलियां चली है।लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि सर्च अभियान के दौरान आईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए है। जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है।
सीआरपीएफ के कोबरा 203 बटालियन के दो जवान घायल
लोहरदगा में आईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के कोबरा 203 बटालियन के दो जवान घायल हुए है।घायल जवानों में दिलीप कुमार और नारायण दास शामिल है। एक जवान का पैर आईडी ब्लास्ट की चपेट में आया है। तो वही दूसरे जवान के शरीर मे गंभीर चोट आयी है।दोनों घायल जवान का मेडिका में इलाजे चल रहा है।एडीजी सनजय आनंद लाटकर, रांची एसएसपी, सिटी एसपी सहित झारखण्ड पुलिस के कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे है।
नक्सलियों के साथ मुठभेड़
सीआरपीएफ और पुलिस की टीम को भारी पड़ता देख कर नक्सली दस्ता घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले हैं। जानकारी के अनुसाद नक्सलियों की टोह में निकली सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम छापेमारी अभियान के दौरान जंगल से विस्फोटक बनाने का समान समेत नक्सलियों के अन्य समान भी बर बरामद किए हैं।
पुलिस ने की घेराबंदी
नक्सली दस्ते का नेतृत्व भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली 15 लाख इनामी भाकपा माओवादी का रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि रविंद्र गंजू का दस्ता इसरार के जंगलों में घूम रहा है। नक्सलियों की घेराबंदी को लेकर सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया था। सूचना है कि माओवादियों के पूरे दस्ते को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखा है।