बीजेपी नेता अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए सीएम नीतीश ने भी अनुमति दे दी है।अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ है।
सीएम नीतीश ने बताया कैसे शुरू हुआ Nalanda University को पुनर्जीवित करने का काम
बता दें कि जेडीयू नेता और पूर्व सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं जिसके बाद यह पद खाली हो गई है। तीन बार के एमएलसी ठाकुर ने लगभग दो वर्षों तक पद पर रहने के बाद 14 जून को विधान परिषद चेयरमैन का पद छोड़ दिया था। एनडीए सरकार के दौरान जून 2020 से अगस्त 2022 तक अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद सभापति रह चुके हैं। उस समय विधानसभा में विजय सिन्हा स्पीकर थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided