बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की शादी अब करीब आ गई है। सोनाक्षी अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर रही हैं, जो पहले से ही सुर्खियों में हैं। शादी से पहले सोनाक्षी ने बैचलर पार्टी की और उसकी तस्वीरें शेयर भी की। अब बारी हल्दी और सोनाक्षी की शादी की है। सोनाक्षी की शादी एक थीम वेडिंग होगी, जिसमें घर के करीबी लोग मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : अनिल कपूर नहीं चाहते थे बिग बॉस होस्ट 3, फिर क्यों आए?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनाक्षी की शादी से पहले 20 जून को हल्दी की सेरेमनी होगी। यह सेरेमनी आम हल्दी सेरेमनी से अलग हो सकती है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें पीला या पिंक थीम यूज नहीं होगा।
जहीर और सोनाक्षी की शादी में करीबी लोग ही नजर आएंगे। ये दोनों 23 जून को शादी करेंगे। बता दें, शादी से पहले कई ऐसी खबरें आ रही हैं कि सोनाक्षी की शादी से उनका परिवार खुश नहीं है। आपको बता दें कि 23 जून को जहीर और सोनाक्षी की शादी मुंबई में शिल्पा शेट्टी के रेस्तरां में होगी। वहीं पार्टी भी होगी, जिसमें बॉलीवुड के कुछ बड़े चेहरे दिखेंगे।