अहमदाबाद के 600 से ज़्यादा स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा में गीता (Bhagavad Gita) का पाठ अनिवार्य किया गया है। इस पर देश भर से अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। बिहार में लालू यादव की पार्टी ने इस फैसले का विरोध किया है। राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने इसे देश बांटने की साजिश बताया है।
Read Also : अब नौकरी पर फोकस… सीएम नीतीश ने 20 जून को फिर बुलाई कैबिनेट की बैठक
भाई वीरेंद्र ने कहा कि “मैं चाहूंगा कि सभी धर्मों की पढ़ाई होनी चाहिए। ज्ञान सबको सभी धर्मों का होना चाहिए। अगर वे चाहते हैं कि सिर्फ गीता पढ़ाया जाए। तो यह गलत है। यह देश को बांटने जैसा है।”
RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि “देश को बांटे नहीं। सरकार आपकी है, तो तुगलकी फरमान मत जारी करिए। पढ़ाना है तो बाइबिल भी पढ़ाएं। सभी धर्म की पढ़ाई होनी चाहिए।”