[Team insider] सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब रांची की ओर से आ रही कार ने NH 33 नरगाडीह में खड़े कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में दो की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। मृतकों में सुरेश करमाली, उनकी पत्नी रेणुका देवी शामिल हैं।
गृह प्रवेश में लेने जा रहे थे हिस्सा
मिली जानकारी के अनुसार बरकाखाना(हजारीबाग) से कार में सवार 6 लोग जमशेदपुर गृह प्रवेश में हिस्सा लेने जा रहे थे। जिसमें महिला भी शामिल थी। बताया यह भी गया है कि कार चालक को झपकी आ गयी। झपकी आने की वजह से नारगाडीह के पास चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों को भिजवाया गया एमजीएम अस्पताल
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटते हुए, सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।