NEET Paper Leak मामले में बिहार सबसे अधिक सुर्खियों में बना हुआ है। मौजूदा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का आरोप है कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम का इस पेपरलीक से कनेक्शन है। अब नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भी तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कहा कुछ लोगों को गड़बड़ी करने और कानून को हाथ में लेने की आदत पड़ जाती है।लेकिन, कोई बचने वाला नहीं है। तेजी से मामले की जांच हो रही है।
बिहार सरकार ट्रांसजेंडर को देगी OBC आरक्षण, जिलाधिकारी जारी करेंगे प्रमाण पत्र
‘आरक्षण के मुद्दे पर सरकार करेगी विचार‘
श्रवण कुमार ने आगे कहा कि अभी जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, निश्चित रूप से लोगों को उनके ऊपर संदेह है। और जहां कोई बात होती है, संदेह वहीं होता है। लेकिन, जांच तेजी से चल रही है। जल्दी दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पटना हाई कोर्ट द्वारा 65% आरक्षण रद्द करने पर श्रवण कुमार ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। राज्य के गरीब, लाचार, किसान समुदाय को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर सरकार को ठोस कदम उठाना होगा।