नीट पेपर लीक मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने वैशाली के अतुल वत्स और अंशुल सिंह को मास्टरमाइंड माना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक की जांच में मिले सुरागों के आधार पर इन दोनों को ही बिहार में नीट पेपर लीक का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। इन्होंने खेमनीचक में प्रश्न-पत्र रटवाने वाले अमित आनंद और नीतीश कुमार को प्रश्न-पत्र की प्रति और उत्तर-कुंजी व्हाट्सएप पर भेजी थी।
गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के दौरान अतुल और अंशुल के बारे में अहम जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन इओयू कर रही है। इसके साथ ही, इओयू की एक टीम को इन दोनों की तलाश में भी लगाया गया है। इससे पूर्व भी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक मामले में इनके नाम सामने आ चुके हैं।
जल्द ही केंद्र को रिपोर्ट भेजेगी इओयू
नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही इओयू जल्द ही केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजेगी। शिक्षा मंत्रालय ने इओयू से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। इसको लेकर गुरुवार को दिनभर इओयू कार्यालय में हलचल रही। अधिकारियों की कई राउंड में बैठकें हुईं। इओयू की टीम नीट पेपर लीक मामले में अब तक मिले प्रमाण और बयानों को एकत्र कर रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिसे जल्द ही मंत्रालय को सौंपा जाएगा।
यह घटनाक्रम नीट परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए महत्व