बिहार को झुलसा रही उमस भरी गर्मी से कुछ जिलों को राहत मिल गई है. वहीं, मौसम विभाग ने रविवार (23 जून) को 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.
शनिवार को मिली बारिश से राहत: बीते शनिवार को बाँका, बेतिया, लखीसराय और बगहा में अच्छी बारिश हुई. हालांकि बाकी 26 जिलों में मौसम शुष्क रहा. सुबह-शाम हवाओं में नमी बनी रहने के बावजूद, दिन में बादलों के हटने के बाद भी तेज गर्मी पड़ी.
देरी से आ रहा है मानसून: मौसम विभाग के डॉ एनएन पांडेय के अनुसार, इस बार मॉनसून समय से पहले केरल पहुंचा था, लेकिन बिहार आने में देरी हो गई. 25 जून से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
आज कैसा रहेगा मौसम?: मौसम विभाग के मुताबिक, आज 12 जिलों में हल्की से मध्यम (20-50 मिमी) बारिश होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि गर्मी का अहसास 38-40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सुबह-शाम हवाओं में नमी बनी रहेगी, लेकिन दिन में उमस बनी रहेगी. हवाओं की गति 15-20 किमी/घंटा रहने की संभावना है.
24 जून से राहत मिलने की उम्मीद: 24 जून से बिहार के अधिकांश इलाकों में व्यापक बारिश (50-100 मिमी) होने की संभावना है. कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा बना रह सकता है. गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है, इसलिए सतर्क रहें.