शाहरुख़ खान ने पिछले साल अपनी 3 फिल्में रिलीज की और तीनों ही फिल्म सुपरहिट हो गई। इसके बाद शाहरुख के फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है। तो यह इंतजार भी खत्म होने वाला है। शाहरुख खान एक एक्शन थ्रिलर लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ रोमांस करती नजर आएंगी सामंथा रुथ। साथ की एक्ट्रेस सामंथा और बॉलीवुड के किंग खान की जोड़ी वाली इस फिल्म को डंकी बनाने वाले मेकर्स बना रहे हैं।
बेटे से नफरत करने लगे थे नाना पाटेकर?
पिछले साल शाहरुख़ खान डंकी में दिखे जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था। मुन्नाभाई MBBS, पीके, 3 इडियट्स जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हिरानी और शाहरुख की यह पहली मूवी थी। अब यह जोड़ी रिपीट हो रही है। हिरानी और शाहरुख की नई फिल्म एक एक्शन एडवेंचर-देशभक्ति पर आधारित होगी। इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में नर आएंगी। इससे पहले सामंथा वेब सिरीज द फैमिली मैन में भी शानदार रोल में नजर आईं थी।
आपको बता दें कि शाहरुख़ खान ने पिछले साल पठान और जवान से खूब सुर्खियां बटोरीं। जवान ने तो कमाई के कई रिकॉर्ड बना दिए।