नीट मामले में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और प्रवक्ता शक्ति सिंह (Shakti Singh spokesperson) ने कहा कि नीट मामले में भाजपा अपना दामन नहीं बचा सकती। केंद्रीय मंत्री ने लीक को नकारा है लेकिन देश के युवा प्रमाणित कर रहे हैं कि नीट में बड़े पैमाने पर घपला हुआ है। हरियाणा, बिहार और गुजरात हर जगह लीक की खबर पुष्ट हो रही है। भाजपा मुख्य अपराधी को छुपा रही है।
राजद प्रवक्ता ने आगे कहा कि भाजपा के कई नेता भ्रष्टाचार से ही उत्पन्न हुआ है। पालन पोषण भ्रष्टाचार से हुआ है। भ्रष्टाचार से भाजपा के कई नेता बिहार में उत्पन्न भी हुए हैं इसलिए नीट मामले में दामन नहीं बचा सकती है पार्टी। लाख प्रयत्न कर ले जांच को डायवर्ट करने की, लेकिन मुख्य अपराधी को बचाने के लिए भाजपा लगातार काम कर रही है।
NEET पेपर लीक में गुजरात-बिहार के बाद अब महाराष्ट्र कनेक्शन, एटीएस ने दो शिक्षकों से की पूछताछ
इसके अलावा शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है। बिहार में जंगल राज कायम हो गया है। जिसके कारण पटना समेत अन्य इलाकों में रोज कहीं ना कहीं गुंडागर्दी और गोलीबारी और हत्या का मामला देखने को मिल रही है। साथ ही उन्होंने बिहार में लगातार पुल गिरने के मामले को भी गंभीर बताया और एनडीए सरकार पर प्रहार किया है।