B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने के लिए दरभंगा पहुंची एक छात्रा मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में घायल हो गई। हादसे में छात्रा का सिर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस वजह से छात्रा परीक्षा देने से वंचित रह गई।
घटना सुबह 10 बजे के करीब हुई जब छात्रा निशु कुमारी समस्तीपुर से दरभंगा आ रही थी। बताया जा रहा है कि कर्पूरी चौक के पास एक ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई जिसमें निशु सवार थी। टक्कर में निशु को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत DMCH अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे B.Ed परीक्षा में शामिल होने आए छात्र ने बताया कि ट्रक दरभंगा की ओर आ रही थी और ऑटो लहेरियासराय से दरभंगा की ओर कुँवर सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर जा रही थी। ऑटो ने जैसे ही कट मारा, तो वह ट्रक में जाकर लगा। ट्रक भी स्पीड में थी और उसमें लोहा भी निकला हुआ था। वही लोहा छात्रा के सर में जाकर लग गया और उसके माथा को फार दिया।
छात्रा के परिजनों ने बताया कि निशु ने B.Ed की प्रवेश परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी और वह इस परीक्षा को लेकर बहुत उत्साहित थी। हादसे के बाद परिवार छात्रा की सेहत को लेकर चिंतित है और उसे जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है।