नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में सीबीआई ने पटना के एसएसपी को तलब किया है। जानकारी के अनुसार सीबीआई धांधली से जुड़ी कई अहम जानकारी ले सकती है। बता दें, 24 जून, मंगलवार को ही सीबीआई ने बिहार, गुजरात और राजस्थान के नीट धांधली से जुड़े सभी मामलों को टेकओवर किया था।
बिहार सरकार ने नीट-यूजी में अनियमितताओं के आरोपों की जांच सीबीआई को हैंडओवर कर दी है। इसके बाद बिहार में ये बड़ा एक्शन सामने आया है। पटना SSP सीबीआई के दफ्तर पहुंचे चुके हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक लोकल पुलिस की जांच में अभी तक कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।
चिराग पासवान ने NEET पेपर लीक पर तोड़ी चुप्पी… बोले- सरकार किसी को नहीं बख्शेगी
CBI फिलहाल 5 केस पर काम कर रही है। जल्द ही इस मामले में ED भी अपनी जांच शुरू कर सकती है। झारखंड के हजारीबाग के जिस सेंटर से पेपर लीक होने का शक जताया जा रहा है। NTA द्वारा बनाई गई इस पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय रखने का प्रावधान है।