लोकसभा अध्यक्ष (Loksabha Speaker) के पद के लिए अब भाजपा के ओम बिरला और कांग्रेस से के सुरेश के बीच चुनाव होगा। ऐसा 72 सालों में तीसरी बार हो रहा है। दरअसल, अध्यक्ष पद को लेकर BJP के नेतृत्व वाले NDA और विपक्ष के इंडिया ब्लॉक के बीच आम सहमति नहीं बन पाई है। NDA और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। एनडीए ने बीजेपी सांसद ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है। विपक्ष ने दिग्गज कांग्रेस नेता के सुरेश को मैदान में उतारा है। दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है।
यही है लोकतंत्र की खूबसूरती… जब कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से गले मिले गिरिराज सिंह
बताते चलें कि 72 साल में तीसरी बार स्पीकर को लेकर चुनाव होने जा रहा है। इससे पहले 1952, 1974 में भी स्पीकर को लेकर चुनाव हुआ है। स्वतंत्र भारत में 1952 में पहली बार स्पीकर को लेकर जीवी मालवणकर और शंकर शांताराम के बीच चुनावी मुकाबला हुआ था। उसके बाद 1976 में (आपातकाल के दौरान) भी स्पीकर के लिए चुनाव हुआ था। उस समय बालीग्राम भगत बनाम जगन्नाथ राव के बीच चुनाव था। अब 2024 में तीसरी बार चुनाव होने जा रहा है। अब तक पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति से स्पीकर बनता आया है।
राहुल गांधी ने कहा- हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होगा…
इससे पहले एनडीए की तरफ से स्पीकर चुनाव के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश की गई और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इंडिया ब्लॉक के नेताओं से बातचीत की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अलग-अलग नेताओं से मुलाकात की और फोन पर बातचीत की। सूत्रों का कहना था कि स्पीकर के नाम पर विपक्षी दलों के साथ सहमति बनती तो डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष दिया जा सकता है। हालांकि, विपक्ष का कहना है कि डिप्टी स्पीकर पद नहीं दिया जा रहा था, इसलिए बात बिगड़ गई।