लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए के खिलाफ बने इंडी गठबंधन को ममता बनर्जी ने बड़ा झटका दिया था। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट का साथ नहीं दिया। लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दूसरे दल ममता बनर्जी को अपने गठबंधन का हिस्सा मानते रहे। लेकिन अब चुनाव के बाद संसद में भी ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन को झटका दे दिया है।
JDU ने दिलेश्वर कामत को लोकसभा, संजय झा को राज्यसभा में बनाया नेता
दरअसल, टकराव लोकसभा स्पीकर के चुनाव (Lok Sabha Speaker Election) को लेकर है। भाजपा ने ओम बिड़ला को स्पीकर का उम्मीदवार बनाया। तो दूसरी ओर स्पीकर पद के लिए कांग्रेस ने भी अपनी ओर से के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी राहुल गांधी और कांग्रेस के इस रुख को लेकर सहमत नहीं है। टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि “यह एकतरफा फैसला है। हमसे इस बारे में कोई संपर्क नहीं किया गया। इसके बारे में कोई चर्चा नहीं की गई। दुर्भाग्य से यह एकतरफा फैसला लिया गया है।”
अभिषेक बनर्जी के इस बयान के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि टीएमसी स्पीकर के चुनाव में कांग्रेस के रुख से सहमत नहीं है। ऐसे में या तो वो एनडीए का समर्थन कर सकती है या फिर वोटिंग प्रक्रिया से बाहर रह सकती है। लेकिन फाइनल डिसीजन अभी टीएमसी की ओर से सार्वजनिक नहीं किया गया है। आपको बता दें कि लोकसभा स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है।