नीट यूजी पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच में तेजी आई है. दो आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद सीबीआई की दो अलग-अलग टीमों ने बुधवार को इस मामले के मुख्य आरोपियों संजीव मुखिया और सिकंदर यादवेंदु के घरों पर दबिश दी.
संजीव मुखिया फिलहाल फरार चल रहा है जबकि यादवेंदु पहले से ही जेल में बंद है. सूत्रों के मुताबिक नालंदा जिले के नगरनौसा स्थित संजीव मुखिया के घर पर सीबीआई की टीम को उसकी माँ मिलीं. टीम ने उनसे संजीव के बारे में विस्तृत जानकारी ली. जानकारी के अनुसार मुखिया की माँ ने बताया कि बार-बार समझाने के बाद भी उनके बेटे की गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया है.
मां से पूछताछ के अलावा सीबीआई को मुखिया के घर से कुछ और अहम जानकारी मिली है जिसके आधार पर आगे जांच की जाएगी. मुखिया के घर के बाद सीबीआई की टीम उसी इलाके में रहने वाले आशुतोष और मनीष के घर भी गई और उनसे पूछताछ कर मामले से जुड़े सुराग जुटाए.
इसी दौरान सीबीआई की दूसरी टीम सिकंदर यादवेंदु के पैतृक गांव समस्तीपुर जिले के कुशहो थाना स्थित बिथान गांव पहुंची. वहां टीम के अधिकारियों ने यादवेंदु के घर के आसपास रहने वाले लोगों से उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की. सीबीआई को उम्मीद है कि इन जानकारियों के आधार पर वह इस मामले की जांच को और तेजी से आगे बढ़ा सकेगी.tunesharemore_vert