कल्कि 2898 एडी अब थिएटर में आ गई है। इसे देखकर लोग रिव्यू भी दे रहे हैं। फिल्म को ओवरऑल 4 स्टार रेटिंग मिली है। फिल्म की स्टार कास्ट बड़ी और प्रभावी है। अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभाष, दीपिका, दिशा पाटनी जैसे कैटेक्टर्स इस फिल्म में हैं। लेकिन एक एक्टर ऐसा है जिसने क्रिटिक्स को निराश किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म क्रिटिक को दिशा पाटनी का काम खास नहीं लगा है। हालांकि दीपिका के परफॉर्मेंस को सभी ने पसंद किया है।
लोकसभा चुनाव हारने के बाद निरहुआ की ‘घर वापसी’
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस फिल्म को देखने लायक बताया है। नाग अश्विन की इस मल्टी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 का इंतजार बहुत हुआ है। फिल्म ने जबरदस्त होल्ड बनाया है। तरण आदर्श ने लिखा है कि “कल्कि में सब्सटेंस, स्टाइल है। जबरदस्त सेकंड हाफ और प्रभास अपने सुप्रीम फॉर्म में हैं। नाग अश्विन ने एक ऐसी दुनिया क्रिएट की है जो सांस रोकने वाली और दिमागी रूप से बहुत यूनीक है… बॉक्स ऑफिस पर सुनामी के लिए तैयार रहिए।”