जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने भाजपा और नीतीश कुमार के रिश्ते को लेकर बड़ा तंज किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा की ऐसी मजबूरी हैं जिसे वो चाहकर भी नहीं हटा सकते हैं। प्रशातं किशोर ने कहा कि जैसे ही नीतीश को बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटाया, ठीक वैसे ही उधर BJP वालों के लिए दिल्ली बचाना मुश्किल हो जाएगा।
बीजेपी की मजबूरी हैं नीतीश कुमार
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा रिजल्ट आया है कि भाजपा वाले चाहें तो भी नीतीश जी को नहीं हटा सकते हैं और बिहार की जनता नीतीश जी को हटाने के लिए कमर कस चुकी है। अब भाजपा वालों की हालत आप समझ लीजिए। दिल्ली बचाए रखना है तो नीतीश जी को कुर्सी पर बिठाए रखना है। नीतीश बाबू को कुर्सी पर बिठाए रखना है तो बिहार छूट जाना है।
बिहार में भाजपा के नेतृत्व में बने एनडीए की सरकार, अश्विनी चौबे ने कहा नीतीश को भी लेकर चलेंगे साथ
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बिहार बीजेपी के सीनियर नेता अश्विनी चौबे ने ऐसा कुछ कह दिया जिससे बिहार की सियासत गरमा गई है। अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़े और बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए। अश्विनी चौबे ने कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी अकेले दम पर आए, यह हमारी मंशा है और उसके लिए हर कार्यकर्ता को अभी से लगना होगा। मैं बिना किसी चाह के इस काम को बखूबी करूंगा। हम नीतीश कुमार को साथ लेकर चल रहे थे, आज भी चल रहे हैं और आगे भी लेकर चलेंगे।