संसद सत्र के पांचवें दिन दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत हुई, लेकिन इसी बीच विपक्ष सदन में जमकर हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही स्थगित हो गया। विपक्ष NEET पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया था। लोकसभा स्पीकर का कहना है कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बीच स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हुआ और 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मानसून और बाघ प्रजनन काल के मद्देनजर अहम फैसला, 29 जून से वीटीआर में सफारी बंद
नीट पर विपक्ष बात नहीं करना चाहता
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर एलजेपी (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि स्पीकर सर कह रहे थे कि मोशन ऑफ थैंक्स में भी नीट की बात को एड्रेस किया जा सकता है विपक्ष अपनी बात को रख सकती है लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थे उन्हें स्थगन प्रस्ताव पारित करना था, जिससे सदन का समय बर्बाद हुआ, और हम ये मानते है कि पक्ष-विपक्ष एक साथ मिलकर नीट पर बात कर सकते थे लेकिन नहीं हो पाया।