दिल्ली में आज (शनिवार, 29 जून) जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। बैठक दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जेडीयू नेताओं के मुताबिक, यह बैठक लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा और भविष्य की सियासी रूपरेखा तय करने के लिए बुलाई गई है। चर्चा है कि इस बैठक में जेडीयू को नया अध्यक्ष मिल सकता है। नीतीश कुमार शुक्रवार को ही दोपहर में दिल्ली पहुंच चुके हैं। पार्टी के सभी केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और प्रदेश अध्यक्ष समेत लगभग कार्यकारिणी के 100 से ज्यादा सदस्य भी दिल्ली पहुंच गए हैं। बैठक की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।
बैठक का आयोजन सुबह 11:30 बजे से किया गया है। समझा जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथी ही, 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर जदयू विचार विमर्श करेगी। इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि राज्य सभा सांसद संजय झा को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है।
नीतीश कुमार तीन जुलाई को 10 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र
सीएम नीतीश कुमार 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। समझा जा रहा है कि इस दौरान बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर बात हो सकती है। सूत्रों की मानें तो जदयू इस बाद भाजपा के बराबर सीटों पर विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतरना चाहती है।
बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2023 में हुई जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। इस बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ा था। इसके बाद पार्टी के नेताओं ने नीतीश कुमार की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दुबारा बैठाया था।




















