लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए है। इसको लेकरवो पटना में रैली करने वाले है। चिराग पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत के लिए विपक्षी दलों ने हर हथकंडे अपनाए, झूठ भी बोला, फिर भी जनता हमारे साथ है और हमारे साथ ही रहेगी।
T-20 वर्ल्ड कप : PM मोदी ने टीम को दी बधाई… हार्दिक और सूर्या की जमकर की तारीफ
‘विपक्ष ने फैलाई झूठी अफवाह‘
चिराग पासवान ने कहा कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव हम सब एकजुटत होकर लड़ेंगे और बड़ी जीत हासिल करेंगे। इसको लेकर 28 नवंबर को गांधी मैदान में पार्टी की बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। इस दौरान चिराग विपक्ष पर भी हमलावर दिखे। चिराग ने कहा कि विपक्ष कभी आरक्षण तो कभी संविधान को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का काम किया। इसका असर कई लोगों पर हुआ। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों का चुनाव परिणाम इसका उदाहरण है। लेकिन, बिहार में इसका कुछ असर नहीं हुआ और न ही आगे कभी होगा।