शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में जदयू ने राजनीतिक प्रस्ताव पास कर दिया है जिसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने की पुरानी मांग को नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया है साथ ही कास्ट सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाने को जदयू ने सही ठहराते हुए इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है। इसके साथ ही झारखंड में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उनके इस बैठक के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश पर हमला बोला है। पीके ने कहा कि बिहार की जनता इस बार उनको कुर्सी से ऐसा उतारेगी कि कुछ बात करने लायक नहीं बचेंगे। मैं प्रशांत किशोर आपको पहले अग्रिम बधाई दे देता हूं कि सही नीयत से किया गया काम कभी बेकार नहीं जाता है।
Bridge Collapse : बिहार में नए बने पुलों की हो जांच, राजद ने की है मांग
‘जनता नहीं चाहती नीतीश को‘
बिहार की जनता भी अब नीतीश को नहीं चाहती हैं वो जानती है अगर किसी दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने नहीं जाना है तो इसके लिए हमें नीतीश कुमार को हराना होगा। पीके ने आगे कहा अगर लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत पा जाती तो 2025 में ही बीजेपी नीतीश कुमार की कहानी समाप्त कर देती और अपने लोग को कुर्सी पर बैठा देती। बिहार की जनता को भी लगता कि बीजेपी को क्यों एक बार मौका दिया जाए।