जहानाबाद में जब-जब बारिश होती है तब-तब सड़कों के साथ सदर अस्पताल परिसर में पानी जमा हो जाता है। लेकिन अब पानी के जल जमाव की समस्या सदर अस्पताल स्थित वार्डो में भी होने लगी है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से रविवार की सुबह घंटो हुई बारिश के बाद SNCU वार्ड के अंदर तक पानी घुस गया है। इस वक़्त वार्ड के अंदर कई बच्चे अपनी जिंदगी से लड़ रहे हैं। ऐसे में बारिश के पानी जमने से बच्चों के इलाज़ में ख़ासा परेशानी हो सकती है। गौरतलब हो कि सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से कई कार्य किए गए थे लेकिन स्थिति वैसी की वैसी ही बनी है ।
बिहार : जब SDM बने शिक्षक ! स्कूल में ली बच्चों की क्लास… यहां नहीं हैं मैथ और साइंस के टीचर